Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • किसाने से रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी और असिस्टेंट, पुलिस ने लगाई भ्रष्टाचार की धारा

किसाने से रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी और असिस्टेंट, पुलिस ने लगाई भ्रष्टाचार की धारा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में ACB ने किसान से एक लाख रिश्वत लेते पटवारी और उसके असिस्टेंट को गिरफ्तार कर लिया है। जमीन का सीमांकन करने के लिए 5 लाख रुपए की मांगी की थी। जिसके बाद पटवारी और किसान ने 4 लाख रुपए में सौदा पक्का किया। अब इस मामले में RI की भूमिका […]

Advertisement
corruption
  • January 31, 2025 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में ACB ने किसान से एक लाख रिश्वत लेते पटवारी और उसके असिस्टेंट को गिरफ्तार कर लिया है। जमीन का सीमांकन करने के लिए 5 लाख रुपए की मांगी की थी। जिसके बाद पटवारी और किसान ने 4 लाख रुपए में सौदा पक्का किया। अब इस मामले में RI की भूमिका की जांच हो रही है।

मामले की शिकायत ACB से की

बता दें कि रामगढ़ निवासी वैभव सोनी पेशे से एक किसान हैं। गांव में उनके पास 26 एकड़ की जमीन है। उन्होंने अपनी जमीन का सीमांकन कराने के लिए पटवारी सुशील जायसवाल और आरआई नरेश साहू से बात की थी। जिस पर आरआई और पटवारी ने उनसे जमीन का सीमांकन करने के पांच लाख रिश्वत मांगी। वैभव सोनी उन्हें पैसे नहीं देना चाहता था जिसके लिए उसने इसकी शिकायत बिलासपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) से की।

एसीबी ने पैसे लेते पकड़ा रंगे हाथ

एसीबी ने शिकायती की जांच और सत्यापन कराने के बाद पटवारी और आरआई को गिरफ्तार करने के लिए सबूत लाने को कहा। इस पर किसान ने दोबारा पटवारी से जमीन सीमांकन की बात की। जिसमें पटवारी और आरआई ने 4 लाख रुपए में सौदा पक्का किया। इसके बाद पटवारी ने किसान को पैसे लेकर ऑफिस बुलाया। अपने असिस्टेंट गुलाब दास मानिकपुरी को पैसे देने के लिए कहा। इस दौरान एसीबी की टीम इस पर नजर रख रही थी। जैसे ही वैभव ने पैसे निकालकर गुलाब दास को दिए एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

पटवारी को किया गिरफ्तार

इसके बाद टीम ने पटवारी सुशील जायसवाल को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है।


Advertisement