Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • CG Murder: कबीरधाम जिले में हड़कंप, खेत में मिली युवक की लाश

CG Murder: कबीरधाम जिले में हड़कंप, खेत में मिली युवक की लाश

रायपुर : आज मंगलवार को कबीरधाम जिले से दर्दनाक ख़बर सामने आई है। जिले से एक युवक की हत्या की गई है। खेत में बनी झोपड़ी के अंदर युवक का लाश मिला है। जिसके बाद इलाके में सनी सनी फैली हुई है। कोतवाली कवर्धा में हुआ मर्डर हत्या का मामला सिटी कोतवाली कवर्धा का बताया […]

Advertisement
CG Murder
  • May 21, 2024 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

रायपुर : आज मंगलवार को कबीरधाम जिले से दर्दनाक ख़बर सामने आई है। जिले से एक युवक की हत्या की गई है। खेत में बनी झोपड़ी के अंदर युवक का लाश मिला है। जिसके बाद इलाके में सनी सनी फैली हुई है।

कोतवाली कवर्धा में हुआ मर्डर

हत्या का मामला सिटी कोतवाली कवर्धा का बताया गया है, जहां खेत में युवक की डेड बॉडी मिली है। मृतक की पहचान राजू राजपूत पिता जगदीश राजपूत के रूप में हुई है। मृतक का उम्र 35 वर्ष निवासी घुघरी कला ठाकुर पारा बताया गया है।

संदिग्ध हालात में मिला शव

बता दें कि गांव के खेत में एक झोपड़ी बनी हुई थी। झोपड़ी में संदिग्ध हालात में एक शव मिला है। डेड बॉडी पर हमला के कई निशान हैं। इस मामले की जांच करने के लिए एफएसएस, डाग स्क्वायड की टीम को लाया गया है। इसके साथ ही सायबर की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है। वहीं पुलिस मृतक के बैक ग्राउंड को पता करने में जुटी हुई है।


Advertisement