रायपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला के केंवची गांव में एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में एक गिट्टी से भरा ट्रैक्टर अनियत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर में सवार तीन लोगों को चोट आई है,जिनमें से एक की हालतगंभीर है, जिसे इलाज के […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला के केंवची गांव में एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में एक गिट्टी से भरा ट्रैक्टर अनियत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर में सवार तीन लोगों को चोट आई है,जिनमें से एक की हालतगंभीर है, जिसे इलाज के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, गांव के सरपंच ट्रैक्टर का मालिक था और ATR के अंदर काम में लगा हुआ था। फिलहाल, अस्पताल से मिले मेमू के आधार पर गौरेला पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला गौरेला के वनांचल ग्राम केंवची से सामने आया है, जहां के सरपंच दुर्गेश सिंह उइके के ट्रैक्टर से ATR अचानकमार टाइगर रिजर्व के काम चल रहा था। टाइगर रिजर्व के अंदर स्थित रेझकी गांव के पास वन विभाग के रपटा निर्माण कार्य चल रहा था। ट्रैक्टर आमाडोब रिसोर्ट के बाजू में डंप गिट्टी को ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा था। गिट्टी को जंगल के अंदर ले जाने के दौरान ट्रैक्टर को अप्रत्याशित चालक चला रहा था। उसी दौरान ट्रैक्टर का इंजन अनियंत्रित हो गया और कच्चे सड़क पर जाकर पलट गया।
हादसे में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा आदिवासी समाज के लोग भी हादसे का शिकार हो गए। बैगा समाज के लोग मजदूरी के काम में लगे हुए थे। ट्रैक्टर पलटने के बाद सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ट्रैक्टर चालक मनीष बैगा को मृत घोषित कर दिया। वहीं ट्रैक्टर में मजदूरी करने वाले 3 बैगा समाज के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया। वहीं गौरेला पुलिस अस्पताल से मिले मेमू के आधार पर पुलिस इसे पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है।