Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Crime: प्यार के झांसे में फंसाकर युवती से वसूले 15 लाख रुपए, रेप का बनाया वीडियो

Crime: प्यार के झांसे में फंसाकर युवती से वसूले 15 लाख रुपए, रेप का बनाया वीडियो

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को पहले अपने प्यार के झांसे में फंसाया। फिर उसके बाद रेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपी युवक ने पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो बनाया। वीडियों बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। इतना ही नहीं बॉयफ्रेंड ने डरा-धमकाकर पीड़िता से 15 लाख रुपये की ठगी भी […]

Advertisement
Crime
  • December 4, 2024 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को पहले अपने प्यार के झांसे में फंसाया। फिर उसके बाद रेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपी युवक ने पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो बनाया। वीडियों बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। इतना ही नहीं बॉयफ्रेंड ने डरा-धमकाकर पीड़िता से 15 लाख रुपये की ठगी भी की।

युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज

इतना कुछ होने के बाद युवती पुलिस थाने पहुंची और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। युवकी ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। युवकी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बॉयफ्रेंड के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि, पीड़िता ने तारबाहर थाने में आकर आरोपी शुभम भापकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि ‘मेरी पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से शुभम से हुई थी।

प्यार के जाल में फंसाया

इसके बाद हमारी बाते हुई। हम दोनों में प्यार हुआ। एक दिन शुभम ने मुझे विश्वास में लेकर होटल में मिलने बुलाया। उसने मुझे शादी का झांसा दिया। शुभम ने मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। मुझे नहीं पता था कि उसने मेरा आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया है। उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पर मेरे साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद जब मैने शादी की बात की तो वह आनाकानी करने लगा। उसने मुझे वीडियो दिखाकर डराने-धमकाने लगा। ’पुलिस युवक से इस मामले में पूछताछ कर रही है।


Advertisement