रायपुर। दिल्ली-एनसीआर और देश के अलग-अलग राज्यों के साथ ही दुनियाभर के लोगों की निगाहें कार एग्जिबिशन पर टिकी है। जो की अगले हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाला है, क्योंकि यहां देश की सबसे बड़ी विंटेज कार रैली और एग्जिबिशन का होने वाला है। एलीगेंस का 11वां संस्करण आयोजित जी हां, आने वाली […]
रायपुर। दिल्ली-एनसीआर और देश के अलग-अलग राज्यों के साथ ही दुनियाभर के लोगों की निगाहें कार एग्जिबिशन पर टिकी है। जो की अगले हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाला है, क्योंकि यहां देश की सबसे बड़ी विंटेज कार रैली और एग्जिबिशन का होने वाला है।
जी हां, आने वाली 21 से 23 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में 21 गन सैल्यूट कॉन्कोर्स डी’एलीगेंस का 11वां संस्करण आयोजित होने जा रहा है, जिसमें दुनियाभर के लोग 125 दुर्लभ विंटेज कारें और 50 हेरिटेज मोटरसाइकल को देखने के लिए आएंगे। भारत की राजधानी विंटेज कार कैपिटल बनने जा रहा है। अगले हफ्ते 21 फरवरी को विंटेज कार और मोटरसाइकल का काफिला इंडिया गेट से शुरू होकर एंबिएंस ग्रीन्स, गुरुग्राम तक जाएगा। इस आयोजन में ऑटोमोबाइल कारों के साथ-साथ भारतीय कल्चरल प्रोग्राम्स का प्रदर्शन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में भरतनाट्यम, कथक और कथकली जैसे शास्त्रीय नृत्यों के साथ-साथ राजस्थान, उत्तराखंड और हरियाणा के लोकनृत्य भी प्रस्तुत होंगे। यह आयोजन ऑटोमोबाइल और कल्चरल के अनूठे संगम के रूप में देश-दुनिया के लोगों पर अपनी खास छाप छोड़ेगा। 21 गन सैल्यूट कॉन्कोर्स डी’एलीगेंस 2025 आयोजन के दौरान 21 से 23 फरवरी तक एंबिएंस ग्रीन्स में 1939 की डेलाहाये (फिगोनी एट फलास्की) जैसी अनोखी कारों की प्रदर्शनी होगी।
रोल्स-रॉयस,कैडिलैक, बेंटले, फोर्ड और एस्टन मार्टिन जैसे पॉपुलर ब्रैंड की कारें भी कार्यक्रम की शोभ बढ़ाएगी। इस साल पहली बार 1932 लांसिन ऑस्टुरा पिनिनफेरिना, 1936 एसी 16/70 स्पोर्ट्स कूपे और 1948 बेंटले मार्क 6 ड्रॉपहेड कूपे जैसी 3 दुर्लभ विंटेज कारें दिखाई जाएंगी।