रायपुर: चीनी ऑटो निर्माता CFMoto की मोटरसाइकिलें वैश्विक बाजार में धूम मचा रही हैं। यह मोटरसाइकिल अपने बेहतरीन डिजाइन और अट्रैक्टिव कीमत के लिए जानी जाती है। अब इस मोटरसाइकिल की एंट्री भारत में दोबारा लॉन्च किया गया है। CFMoto मोटरसाइकिल को पहले 2019 में थोड़े समय के लिए भारत में बिक्री के लिए लाया […]
रायपुर: चीनी ऑटो निर्माता CFMoto की मोटरसाइकिलें वैश्विक बाजार में धूम मचा रही हैं। यह मोटरसाइकिल अपने बेहतरीन डिजाइन और अट्रैक्टिव कीमत के लिए जानी जाती है। अब इस मोटरसाइकिल की एंट्री भारत में दोबारा लॉन्च किया गया है। CFMoto मोटरसाइकिल को पहले 2019 में थोड़े समय के लिए भारत में बिक्री के लिए लाया गया था, लेकिन BS6 नॉर्म्स के बाद कंपनी ने इसकी बिक्री बंद कर दी थी।
बता दें कि CFMoto को पहले भारत में हैदराबाद स्थित AMW मोटरसाइकिल्स के माध्यम से बेचा जाता था, कंपनी अब भारत में एक नई शुरुआत करना चाह रही है। जब कंपनी पहली बार भारत में बाइक बेच रही थी, उसकी तुलना में आज CFMoto एक बहुत अलग कंपनी है। कंपनी यूरोप में पहले से ही कई प्रीमियम और बेहतरीन उत्पादों के लिए जानी जाती है।
वहीं इस गाड़ी को सबसे लोकप्रिय 450MT एडवेंचर बाइक बताया जा रहा है, जो पैरेलल-ट्विन इंजन का उपयोग करती है। इसमें 21-इंच/18-इंच व्हील सेट अप, 200 मिमी सस्पेंशन ट्रैवल और 800 मिमी कम सीट ऊंचाई सहित प्रभावशाली ऑफ-रोड क्षमताएं हैं। जहां 450MT का स्कोर विशेष रूप से उच्च है, इसकी कीमत विभिन्न बाजारों में रॉयल एनफील्ड और KTM के सिंगल-सिलेंडर प्रतिद्वंद्वियों के बराबर या उससे भी कम है।
अब देखना यह है कि क्या यह मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में सीकेडी फॉर्म में आएगी या नहीं। साथ ही कंपनी अपनी कीमत को लेकर कितनी आक्रामक हो सकती है. हालाँकि, CFMoto जानता है कि यह भारतीय बाज़ार में उसका दूसरा प्रवेश है। ऐसे में वह अपनी नई पारी की शुरुआत बेहतर तरीके से करना चाहेंगी. इसके लिए उन्हें प्राइस सेगमेंट के बारे में काफी सोचना होगा।