Friday, November 22, 2024

Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज ये ट्रेन हुई रद्द, ये ट्रेनें भी होंगी घंटो लेट, देखें पूरा शेड्यूल

रायपुर। देश भर में ट्रेन रद्द का सिलसिला जारी है। ऐसे में आज यानी बुधवार 21 फरवरी को भी कई ट्रेन रद्द है तो कई ट्रेन लेट। इस कारण से सबसे अधिक परेशानी रेल यात्रियों को उठाना पड़ता है। बता दें कि प्रदेश में सभी रेलवे स्टेशन पर अन्य दिनों के मुकाबले में मंगलवार यानी 20 फरवरी को सबसे अधिक भीड़ रिकॉर्ड हुई। भीड़ होने का कारण कटनी रेलवे लाइन पर ब्लॉक बताया गया, ब्लॉक में कई ट्रेन घंटो तक फंसी रही।

यात्री करवा रहें ट्रेनों का टिकट कैंसिल

मंगलवार को लखनऊ के लिए चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस भी रद्द रही। जिस कारण यात्रियों की भीड़ रिजर्वेशन काउंटरों पर रिफंड लेने के लिए देखा गया। इसके साथ -साथ स्टेशन में दो से तीन घंटे तक देरी सभी ट्रेनों के संचालन में देखा गया। ऐसे हालात में सबसे अधिक परेशानी रिजर्वेशन करवाए हुए यात्रियों को झेलना पड़ा। बता दें कि इस समय कटनी रेल लाइन पर तीसरी पटरी तैयार करने के लिए ब्लॉक लगा दिया गया है। इस कारण गरीब रथ के साथ-साथ अन्य ट्रेनों जैसे दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस और गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के यात्री भी अपना टिकट कैंसिल करवा रहे हैं।

सबसे अधिक बिलासपुर से संचालन होने वाली ट्रेन कैंसिल

अगर इन तमाम ट्रेनों में सफर करना है तो इस दौरान यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए गोंदिया स्टेशन तक दौड़ लगाना पड़ेगा। ऐसा करने से कई यात्री तैयार नहीं है, इस कारण अपना टिकट वापस ले रहे हैं। 26 फरवरी तक अनूपपुर सेक्शन का ब्लॉक अभी चलने वाला है। इस वजह से बता दें कि सबसे अधिक बिलासपुर से संचालन होने वाली ट्रेन कैंसिल हुई है।

लोकल ट्रेनें भी कैंसिल

8 से 10 मार्च यानी सिर्फ तीन दिन के लिए उत्तर रेलवे के सरसावा रेलवे स्टेशन को अस्थायी ठहराव बनाया गया है। 25 और 26 फरवरी को रायपुर से डोंगरगढ़ तक की लोकल ट्रेनें भी कैंसिल हैं। जिस कारण यात्री परेशान है। ऐसे में बता दें कि इस ब्लॉक के बाद मार्च के पहले सप्ताह में फिर से ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news