रायपुर। मंगलवार यानी 20 फरवरी को विधानसभा में गृह, जेल, पंचायत- ग्रामीण विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार की अनुदान मांगें को लेकर प्रावधान मिला है।
हमारी सरकार में अपराधियों में पुलिस का खौफ
20 फरवरी यानी मंगलवार को विधानसभा में कई परियोजनाओं को लेकर मांगे पारित हुई है। इस दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पिछले पांच सालों से प्रदेश में पुलिस विभाग का मनोबल गिरा हुआ था, हमारी सरकार ने पुलिस और आम जनता के बीच संवाद को बढ़ाने का काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में अपराधियों में पुलिस का खौफ भी दिखा है।
नए फायर स्टेशन बनने की घोषणा
विधानसभा में उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में डायल 112 की सेवाएं शुरू होगी, राज्य के सभी 11 हजार पंचायतों में महिला सदन और अमृत सरोवर का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही अधिक आबादी वाले गावों का अलग मास्टर प्लान बनने का एलान किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिलासपुर में नया फायर स्टेशन का निर्माण होगा।
देश का चौथा साइंस सिटी खुलेगा रायपुर में
उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि देश में तीन साइंस सेंटर पहले से है, चौथा साइंस सिटी अब राजधानी रायपुर में खुलने वाला है। 34 करोड़ रुपए का इसके लिए प्रावधान पास हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एस्ट्रोपार्क बनाने के लिए 2 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही सेटेलाइट फोटो खिंचने की व्यवस्था बड़े निर्माण कार्याें में की गई है।
इस तरह लिया जाएगा कार्यों का जायजा
5 दिन के अंदर सेटेलाइट व्यवस्था के जरिए बड़े निर्माण कार्याें की प्रगति की जानकारी ली जाएगी। बता दें कि इस साल के बजट में यह भी प्रावधान किया गया है कि ऐसे कोई व्यक्ति या विद्यार्थी अपने उत्पाद और प्रक्रिया को पेटेंट कराना चाहते हैं तो सीजी रिजनल साइंस सेंटर में कनेक्ट कर सकते हैं, इसके लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया जाएगा।