रायपुर । धमतरी के सिहावा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बता दें कि पुलिस ने एक राज्य से अन्य राज्यों में मानव तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन तस्करों को दबोचा है. ये सभी लोग लड़कियों को काम दिलाने के बहाने दूसरे राज्यों में ले जाकर सौदा करते थे. उन्हें जान से मारने की धमकी देकर शादी करने के लिए तैयार करते थे. इसके बाद उनका शादी करवा देते थे. पुलिस ने इन आरोपियों को मध्य प्रदेश (MP) से अरेस्ट किया है. पुलिस ने बताया कि मानव तस्करी मामले में पहले भी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है
धमकी देकर शादी करवा दिया
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के राजगढ़ इलाके से सिहावा के एक गुमशुदा लड़की को बरामद किया था. जहां पूछताछ के दौरान लड़की से पता चला कि तस्करों ने रायपुर में उसे डेकोरेशन और मैनेजर का काम दिलाने के बहाने मध्य प्रदेश (MP) ले जाकर सौदा कर दिया गया था. इसके बाद वहां जान की धमकी देकर शादी करवा दिया. इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
एक नई टीम गठित की
पुलिस अधिक्षक प्रशांत ठाकुर ने बच्चों व महिलाओं पर हो रहे अपराधों पर तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई. पुलिस की टीम ने मध्य प्रदेश से तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है. इनमें 26 वर्षीय अनिल वर्मा पुत्र जगन्नाथ वर्मा, 22 वर्षीय सुभाष वर्मा पुत्र प्रेमनारायण वर्मा, 45 वर्षीय प्रेम नारायण पुत्र मांगीलाल वर्मा शामिल हैं. ये तीनों आरोपी मध्य प्रदेश (MP) के रहने वाले हैं।