रायपुर। पिछले 3 दिनों से अपनी मांगों को लेकर किसान सड़क पर है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कल यानी 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है। इसे छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है। संगठन ने अन्य किसान संगठनों और किसानों से भारत बंद में शामिल होने को कहा है।
कांग्रेस ने जारी किया पत्र
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने राज्य के सभी जिला और शहर के अध्यक्षों को पत्र लिखकर सभी जिलाध्यक्षों को बंद का सर्मथन करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि इसे सफल बनाने के लिए सभी इसका समर्थन करें। जारी पत्र में लिखा गया है कि इस राष्ट्रव्यापी बंद में एमएसपी गारंटी की मांग जैसे अहम मुद्दे हैं इसलिए इसका समर्थन करें।
आंदोलन का आज तीसरा दिन
बता दें कि तीन दिन से किसान फसलों पर MSP की गारंटी समेत अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसे लेकर वे हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। हरियाणा पुलिस ने 7 लेयर की बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक रखा है। साथ ही उनपर आंसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे हैं। किसानों की मांग को लेकर नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि केंद्र सरकार को आवाज सुननी पड़ेगी नहीं तो कुछ भी ठीक नहीं होगा।