Monday, November 25, 2024

CG News : छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के AC कोच मेंं लगी आग, प्लेटफार्म पर मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बेहद चौंका देने वाली ख़बर सामने आई है। बता दें कि रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब पटरी पर खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का AC कोच भीषण आग की चपेट में आया।

आग पर पाया गया काबू

बिलासपुर के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की AC बोगी में आग लगने से हड़कंप मचना शुरू हो गया। बताया गया है कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जब पटरी पर खड़ी थी तब अचानक से ट्रेन की AC बोगी में अचानक आग लगने की ख़बर आने लगी। आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद समय रहते घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों और आरपीएफ के जवानों ने आग पर काबू पा लिया।

घटना में जानहानि की ख़बर नहीं

बताया जा रहा है यह घटना तब हुई जब आज सुबह 6 बजे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कोरबा जाने के लिए प्लेटफॉर्म-2 में खड़ी थी। इस दौरान AC कोच के एम-1 में अचानक आग लग गई। आग की लपटों में बेडरोल बुरी तरह जलकर ख़ाक हो गया। हालांकि इस घटना में कोई जानहानि की ख़बर नहीं है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है। फिलहाल इस मामले की जांच में अधिकारी जुटी हुई है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news