Friday, November 22, 2024

Mahtari Vandan Yojana: फर्जी लिंक से रहे सावधान, मिलेगा योजना का भरपूर लाभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है महतारी वंदन योजना। इस योजना का लाभ लेने के लिए 5 फरवरी यानी सोमवार से 20 फरवरी तक फॅार्म भरा जा रहा है. इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 1 हजार रुपए भेजे जाएंगे. तो ऐसे में हम आपको बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन के पहले दिन कितनी महिलाओं ने इसके लिए आवेदन किया है।

पहले दिन 1 लाख 81 हजार से अधिक आवेदन

महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पहले दिन ही 1 लाख 81 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है । राज्य में इस योजना का लाभार्थी बनने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहले दिन ही आवेदन किया है। बता दें कि सभी जिलों में इसका लाभ लेने के लिए आवेदन सेंटर पर बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ जुट रही है। ऐसे में राज्य सरकार ने महिलाओं को फर्जी लिंक से अलर्ट रहने की अपील भी की है। महिला बाल विकास विभाग ने कहा है कि महिलाएं वेव पोर्टल पर ही ऑनलाइन आवेदन करें और फर्जी लिंक से सावधान रहे। महिलाएं आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत सचिव, सीडीपीओ और वार्ड प्रभारी के माध्यम से भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।

बीजेपी प्रदेश मंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा –

महतारी वंदन योजना को लेकर भाजपा प्रदेश के महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि विपक्ष में रहते हुए प्रदेश की महिलाओं से जो वादा किया था उसे सरकार अब पूरा कर रही है। सरकार महिलाओं को सीधे उनके बैंक खाते में पैसा भेजने का काम शुरू कर दी है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पार्टी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान और उनकी आर्थिक तौर पर दी जा रही मदद से कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है। सत्ता में रहने पर भी कांग्रेस हमेशा महिलाओं का अपमान किया है। इस कड़ी में उन्होंने कहा कि सत्ता में रहने के दौरान भी कांग्रेस कभी भी महिलाओं के लिए ऐसा प्रावधान नहीं लाया। ऐसे में महिलाओं ने बीजेपी पर भरोसा जताया है। महिलाओं के साथ रक्षा बंधन वाले दिन भी राज्य में रेप हुआ। ऐसे लोग घर में महिलाओं को न्याय नहीं दिला पाए तो बाहर क्या न्याय करेंगे।

यहां इतनी महिलाओं ने भरे आवेदन-

राजधानी रायपुर में 13 हजार से अधिक, राजनांदगांव से 8403, सरगुजा से 1089, सूरजपुर से 13588, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 4605, सक्ती से 1885, खैरगढ़-छुईखदान-गण्डई से 1552, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी से 955, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से1654, सुकमा से 1592, बालोद से 3226, बलौदाबाजार से 523, बलरामपुर से 783, बस्तर से 12503, बेमेतरा से 3863, बीजापुर से 710, बिलासपुर से 9329, दंतेवाड़ा से 3980, धमतरी से 3682, दुर्ग से 13997, गरियाबंद से 3723, जांजगीर से 20186, जशपुर से 5367, कांकेर से 2441, कवर्धा से 5796, कोंडागांव से 6836, कोरबा से 5101, कोरिया से 2035, महासमुंद से 7040, मुंगेली से 3263, नारायणपुर से 406, रायगढ़ से 1530, सारंगढ़-बिलाईगढ़ से 16656 आवेदन भरे गए.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news