रायपुर। मौसम विभाग ने तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है. छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहेंगे. जानिए आज आपके प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम- तापमान में बढ़ोतरी की भी संभावना अगर बात छत्तीसगढ़ के मौसम की करें तो आज प्रदेश भर में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों के तापमान में […]
रायपुर। मौसम विभाग ने तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है. छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहेंगे. जानिए आज आपके प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम-
अगर बात छत्तीसगढ़ के मौसम की करें तो आज प्रदेश भर में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों के तापमान में बढ़ोतरी की भी संभावना है, जिससे लोगों को ज्यादा ठंड का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो ऐसे में जानिए आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम-
IMD के मुताबिक 2 दिन बाद यानी 3 फरवरी से राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने की वजह से 3 फरवरी से प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. 6 फरवरी के बाद कुछ दिनों तक फिर से तेज ठंड पड़ सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के जाने के बाद प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में गिरावट आएगी. इस वजह से यहां हल्की तेज ठंड फिर से पड़ने की आशंका है। यानी फरवरी माह में मौसम सामान्य देखने को मिल सकता है. हालांकि फरवरी के अंत से ठंड कम होने लगेगी.
छत्तीसगढ़ के मौसम के बारे में बताए तो आज छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी आशंका जताई है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में आगामी चार दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. बुधवार को अंबिकापुर प्रदेश में सबसे अधिक ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस राजधानी रायपुर का रिकॉर्ड किया गया।