Monday, November 25, 2024

Rajya Sabha Election: छत्तीसगढ़ की एक राज्यसभा सीट पर इस दिन होगा चुनाव

रायपुर। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन सभी सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म हो रहा है। इस वजह से इन सभी 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होना है। इन सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।

इस दिन आएगा रिजल्ट

बता दें कि इलेक्शन के लिए आयोग 8 फरवरी को अधिसूचना जारी करेगा। 27 फरवरी को वोटिंग होगी और इसी दिन रिजल्ट भी आएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है तो वहीं 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। चुनाव आयोग ने ऐसे समय में राज्यसभा चुनाव का ऐलान किया है जब सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है।

छत्तीसगढ़ की एक सीट पर चुनाव

छत्तीसगढ़ के एक राज्यसभा सीट पर चुनाव होना है। इसके अलावा अलावा उत्तराखंड , पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, यूपी और बिहार की सीटों पर चुनाव होंगे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news