Friday, November 22, 2024

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस की तैयारियां हुई पूरी, जानिए कौन कहां करेंगे ध्वजारोहण

रायपुर। देश भर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही हैं ऐसे में छत्तीसगढ़ की बात करें तो इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली के कर्तव्यपथ पर छत्तीसगढ़ की भी झांकी दिखाई देगी. बता दें कि इस झांकी में बस्तर की संस्कृति की झलक दिखाई देगी. इसके अलावा प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित सभी जिलों में गणतंत्र दिवस की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है, तो आइए जानते है प्रदेश के राज्यपाल, CM और विधानसभा अध्यक्ष तथा अन्य सभी मंत्री किस-किस जिले में ध्वजारोहण करने वाले है।

राजधानी में राज्यपाल तो जगदलपुर में रहेंगे CM

राजधानी रायपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन शामिल होंगे, जबकि जगदलपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ध्वजारोहण करेंगे, वहीं गृह जिले राजनांदगांव में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद होंगे.

आइए जानते है कौन कहां फहराएगा झंडा –

रायपुर में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन
जगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
राजनांदगांव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह
बिलासपुर में उपमुख्यमंत्री अरुण साव
दुर्ग में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल – महासमुंद
मंत्री रामविचार नेताम – बलरामपुर-रामानुजंगज
मंत्री दयालदास बघेल – बेमेतरा
मंत्री केदार कश्यप – नारायणपुर
मंत्री लखनलाल देवांगन – कोरबा
मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल – मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
मंत्री ओपी चौधरी – रायगढ़
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े – अंबिकापुर
मंत्री टंकराम वर्मा – बलौदाबाजार भाटापारा

इसके अलावा शेष जिलों में कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण कराया जाएगा और इसके साथ ही CM साय का संदेश जनता को सुनाया जाएगा. बता दें कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद यह पहला गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया है, ऐसे में जगदलपुर जिले में CM ध्वजारोहण करने वाले हैं और यहां तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है.

इस बार दिखेगी कर्तव्यपथ पर झांकी

नई दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में इस बार भी छत्तीसगढ़ की झांकी कर्तव्यपथ पर दिखने वाली है. यह झांकी ‘भारत लोकतंत्र की जननी’ थीम पर निर्धारित है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के इस झांखी में जनजातीय समाज में आदिकाल से चली आ रही है लोकतांत्रिक चेतना को दर्शया जाएगा . इसके साथ ही बस्तर की संस्कृति भी इस झांकी में देखने को मिलेगी, बस्तर का विश्व-प्रसिद्ध दशहरा जिसमें दिखेगा. ऐसे में छत्तीसगढ़ के लिए इस बार का गणतंत्र दिवस बेहद खास होने जा रहा है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news