Friday, September 20, 2024

छत्तीसगढ़ : तालाब में उतरता मिला छात्रा का शव, नेट परीक्षा में हुई थी फेल

रायपुर। बिलासपुर में लापता हुई कोचिंग छात्रा का शव खूंटाघाट तालाब में तीन दिन बाद तैरता हुआ मिला है. बताया जा रहा है कि छात्रा लापता होने से पहले अपने मोबाइल से भाई को मैसेज किया था. इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. इस बीच रविवार को उसका शव मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि छात्रा नेट में पास नहीं होने के कारण कुछ दिनों से बहुत परेशान थी. यह मामला रतनपुर थाना क्षेत्र की है।

6 अप्रैल से थी लापता

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब आठ बजे खुटाघाट डैम पर एक छात्रा का शव उतरता हुआ दिखाई दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव की पहचान करायी. आसपास के लोगों से पता चला कि शव छात्रा प्रीति भारद्वाज का है. छात्रा की उम्र करीब 23 साल बताया जा रहा है. जो कि बिलासपुर में रहकर कोचिंग कर रही थी. वह चार दिन पहले यानी 6 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे से लापता थी. इसके बाद परिजनों ने उसकी थाने में गुमशुदगी का शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस से पता चला है कि छात्रा प्रीति अकलतरा की रहने वाली थी. उसने 6 अप्रैल को अपने भाई को फोन से मैसेज किया था कि घरवाले को छोड़कर हमेशा के लिए जा रही है। 

परीक्षा में हुई थी फेल

इसके बाद से ही छात्रा का मोबाइल फोन बंद था. माता-पिता के गुमशुदगी के शिकायत पर पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की तो लास्ट लोकेशन (last location) रतनपुर का पता चला था. खोजबीन के बाद परिवार वाले और पुलिस पहले रतनपुर गांव गए थे, लेकिन प्रीति का कुछ भी भनक नहीं लगी. इसके बाद रविवार सुबह डैम में लाश मिली. फिलहाल छात्रा की मौत का कारण नहीं चला है, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चलने का अनुमान है. फिलहाल पुलिस रिपोर्ट की इंतजार कर रहीं है. वहीं कुछ लोगों से पता चला है कि प्रीति नेट की परीक्षा में फेल होने के कारण आत्महत्या कर ली है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news