रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में रोजाना कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो आज 4775 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 18 कोरोना से नए संक्रमित मिले हैं। वहीं पॉजिटिविटी दर 0.38 है। वहीं प्रदेश में कोरोना से संक्रमित कुल 28 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक प्रदेश में 115 एक्टिव केस हैं।
रायपुर से सबसे ज्यादा मामले
बीते मंगलवार को प्रदेश के 4 शहरों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बाकी शहरों से कोई नया मामला सामने नहीं आया। वहीं रायपुर में 12, बलौदा बाजार में 2 रायगढ़ में 3 और दुर्ग में 1 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 14 जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
28 मरीज हुई डिस्जार्ज
वहीं प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 28 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जिसमें होम आइसोलेशन से 27 और अस्पताल से 1 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। बीते दिनों की तुलना में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। इसके साथ ही कई मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है।