रायपुर। बेमेतरा में एक युवक की हत्या और हिंसक घटना के विरोध में आज यानी सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रदेश बंद के दौरान जिस बिरनपुर गांव में घटना हुई थी. वहां गुस्साए लोगो की भीड़ ने एक मकान में आग लगा दिया. उसी दौरान मकान के अंदर बड़ा ब्लास्ट हो गया. तोड़फोड़ करने पर उतारू लोगों की भीड़ को और उग्र लोगों को रोकने के लिए दुर्ग रेंज के आईजी (IG) आनंद छाबड़ा के साथ अन्य पुलिस अधिकारी और सुरक्षा जवान वहां पहुंचे थे. इसी दौरान मकान में धमाका हो गया. फिलहाल किसी के कोई हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है।
नारेबाजी और धरना प्रदर्शन
मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव साजा थाना के क्षेत्र में उपस्थित हैं. पुलिस की मौजूद टीम उन्हें बिरनपुर जाने से रोक रही है. अरुण अपने कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के साथ वहीं बैठकर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनके साथ भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद हैं. वहीं साजा थाना से लगभग 53 किलोमीटर दूर बिरनपुर गांव है।
विद्यालयों में आज छुट्टी
विश्व हिंदू परिषद ने आज प्रदेश बंद का ऐलान किया है. कवर्धा-बेमेतरा इलाके के पास विहिप और बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर निकल आए हैं. फिलहाल जयस्तंभ चौक पर लगा चक्का जाम को समाप्त कर दिया गया है. वहीं बंद के दौरान भाटागांव में कुछ निजी यात्री बसों पर पत्थराव भी किया है. हालांकि किसी यात्री को चोट आने की सूचना नहीं मिली है. भाजपा अध्यक्ष अरुण साव पीड़ित परिवार से मिलने के लिए बेमेतरा जिला चल दिए हैं. बताया जा रहा है कि साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर गांव में एक विशेष वर्ग समुदाय की तरफ से की गई हत्या मामले में प्रदेश बंद करने का ऐलान किया है. इसे लेकर कई संगठनों ने समर्थन भी किया है. जिनमें बजरंग दल, भाजपा, करणी सेना के दल शामिल है. कई चेंबर सहित व्यावसायिक और व्यापारिक संगठनों ने बंद करने का समर्थन किया है. इसके साथ ही बंद और पथराव को देखते हुए रायपुर शहर के कुछ विद्यालयों में आज छुट्टी कर दिया गया है. लेकिन कई स्कूल-कॉलेज को परीक्षाओं को देखते हुए बंद नहीं कराया गया है।
सड़क पर उतर आए कार्यकर्ता
जानकारी के अनुसार विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्त्ता अपने साथियों के साथ रायपुर शहर में दुकान बंद कराने के लिए आज सड़क पर उतर आए. बंद के दौरान रावणभाठा अंतरराज्यीय बस स्टेंड में यात्रियों से भरी निजी बस पर जमकर पथराव किया गया है. हालांकि यात्री को कितना नुकसान हुआ है. इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. लेकिन उपद्रवियों ने बस पर पत्थर फेंककर तोड़फोड़ की. बजरंग दल के कार्यकर्ता और विश्व हिंदू परिषद बसों और अन्य वाहनों को बंद कराने के लिए अंतरराज्यीय बस स्टैंड गए थे. इस दौरान बस का परिचालन बंद नहीं होने के कारण गुस्साए कार्यकर्ताओं ने बस में पत्थराव करना शुरू कर दी. सुरक्षा को लेकर एसडीओपी (SDOP), एसडीएम (SDM), टीआई, तहसीलदार समस्त सरकारी अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे. बंद के दौरान रायपुर में फाफाडीह जय स्तंभ चौक, तेलीबांधा, बजरंग दल और बीजेपी के कार्यकर्ता, नया बस स्टैंड इलाके में विश्व हिंदू परिषद दुकानें बंद कराने निकले थे।
प्रशासन ने की अपील
पुलिस ने बंद को लेकर दूसरी तरफ राजधानी रायपुर में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. वहीं लोगों के सहयोग के लिए कुछ जगहों पर फिक्स पिकेट्स और पेट्रोलिंग भी बनाए गए हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को कोई दिक्कत-परेशानी हो तो वो अपने नजदीकी पुलिस या सुरक्षाकर्मियों या जिला कंट्रोल रुम द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9479191099 पर कॉल करके मदद ले सकते है. इसके साथ ही अधिकारियों ने लोगों से अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।