Sunday, November 24, 2024

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों भक्त, अक्षत देकर दिया जा रहा निमंत्रण

रायपुर। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला का भव्य मंदिर बनने के बाद 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शुरू हुई अक्षत कलश यात्रा आज शहर एवं गांव के गली मोहल्ले में गाजे-बाजे के साथ पहुंच रही है। बता दें कि राम मंदिर न्यास ट्रस्ट द्वारा अक्षत के माध्यम से निमंत्रण भेजा जा रहा है। रविवार को बिलासपुर के सभी जोन में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। दरअसल, एक जनवरी तक सभी घरों में राम मंदिर के शुभारंभ अवसर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए श्रद्धालुओं को अक्षत देकर निमंत्रण दिया जा रहा है। जिसके लिए बिलासपुर में 12 जगह से शहर के अनेक मंदिरों से कलश यात्रा निकाली गई।

इन क्षेत्रों से गुजरी कलश यात्रा

बता दें कि मंगला चौक में मानस मंदिर हनुमान मंदिर से निकाली गई यात्रा मंगला, अमेरी, नेहरू नगर, गीतांजली नगर, चंदेला नगर से व्यापार विहार पहुंची। रिंग रोड रानी दादी सती मंदिर से प्रकाश त्रिवेदी, चंद्रशेखर नायक तथा गिरीश त्रिवेदी के नेतृत्व में चंदेला नगर दुर्गा मंदिर तक पहुंची। इसमें महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हैं। वहीं मध्य नगरीय चौक में हरदेव लाल मंदिर से कलश यात्रा निकाली जो मसानगंज, तालापारा, जूनी लाइन गोड़पारा होते हुए कई वार्डों में पहुंची। यही नहीं रेलवे क्षेत्र में भी कलश यात्रा निकाली गई।

धूमधाम से निकाली गई यात्रा

इसके अलावा दुर्गा मंदिर दयालबंद, तोरवा, टिकरापारा क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली जा रही है। गौरतलब है कि सभी कलश यात्रा के लिए अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। जिनके नेतृत्व में कलश यात्रा भजन, कीर्तन, शंखनाद के साथ निकाली गई। वहीं तिफरा में शोभा यात्रा, प्रसिद्ध दक्षिण हनुमान मंदिर से काली मंदिर तक निकाली गई

कलश यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु

इस कलश यात्रा में चंदेल नगर के प्रकाश त्रिवेदी ,चंद्रशेखर नायक, गिरीश त्रिवेदी, शैलेंद्र नायर, प्रकाश गुप्ता, विभूति नायर, प्रमिला त्रिवेदी, विनीता विश्वकर्मा, भावना त्रिवेदी, नंदनी गुप्ता, सुनीता नायर, ज्योति त्रिवेदी, विद्या वर्मा, पुष्पा त्रिवेदी, स्वाति गुप्ता, किरण नायक के अलावा डा. ललित मखीजा, डॉ. विनोद तिवारी शामिल हुए। वहीं मध्य नगरीय चौक में नारायण गोस्वामी, मीणा गोस्वामी, राकेश तिवारी, संजय मुरारका, नीरज वर्मा, स्नेहलता शर्मा, राजेश मिश्रा, तेलीपारा में दुर्गा सोनी सरकंडा क्षेत्र में चंदू मिश्रा, विजय ताम्रकार ,श्याम साहू ,राजेश डिसूजा ,श्याम साहू के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु इस कलश यात्रा में मौजूद रहे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news