Friday, November 22, 2024

Bemetara Violence: बीजेपी ने कसा कांग्रेस पर तंज, कहा- कांग्रेस छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाना चाहती है

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के चलते एक युवक की मृत्यु ने तुल पकड़ लिया है. राज्य में परिस्थिति तनावपूर्ण देखने को मिल रही है. बेमेतरा हिंसा ने अब राजनीतिक रूप धारण कर लिया है. इसे लेकर नेताओं के बीच आपस में बयानबाजी का आरंभ हो गया है. वहीं दूसरी ओर राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से शांति बनाये रखने की विनती की है. उन्होंने विश्वास दिलाया है कि मामले में दोषी पाये जाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज

इस सामुदायिक हिंसा के दौरान प्रदेश बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि वह छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाने के चक्कर में है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं द्वारा इस बयान को स्तरहीन करार दिया गया है. बेमेतरा हिंसा के विरोध में अब विश्व हिंदू परिषद भी खड़ी हो गई है. विश्व हिंदू परिषद द्वारा हिंसा के बीच जान गंवाने वाले भुनेश्वर साहू (22) की हत्या के विरोध में आज छत्तीसगढ़ बंद बुलाया गया है. इस बंद को बीजेपी के साथ-साथ बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया है.

अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि शनिवार को बच्चों के झगड़े ने दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष को उकसाया है. गांव में तनावपूर्ण हालत को ध्यान में रखते हुए साजा एसडीएम ने इस इलाके में धारा 144 लागू कर दी है. इसके अलावा हत्या के आरोप में पुलिस ने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें निजामुद्दीन, रशीद खान, मुख्तार खान, अकबर खान, अब्दुल खान, नवाब खान, अयूब खान, शफीक मोहम्मद, बशीर खान, जलील खान और जनाब खान को शामिल किया गया है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news