Friday, October 18, 2024

नक्सलियों के खिलाफ साय सरकार का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, सुकमा में 5-6 नक्सलियों को लगी गोली

रायपुर। राज्य के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें गोलीबारी में 5-6 नक्सलियों के घायल होने की खबर है। साथ ही पुलिस जवानों ने नक्सलियों के कैंप को धवस्त कर दिया है। मौके से भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है। घटना चिंतलनार थाना क्षेत्र का है।

दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग

दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी कि इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। सूचना के आधार पर DRG और कोबरा बटालियन के जवान नागाराम और कोत्तापल्ली इलाके के जंगल में सर्च करने गए। यहां पर नक्सलियों ने अपना कैंप बनाकर रख रखा था। सुबह-सुबह जवान वहां पहुंचे और नक्सलियों के कैंप पर धावा बोल दिया। 30 से 40 मिनट तक दोनों तरफ से जबरदस्त गोलीबारी हुई।

फरार हुए नक्सली

वहीं जवानों को भारी पड़ता हुआ देखकर नक्सली जंगल की तरफ भाग गए। फायरिंग रुकने के बाद जब जवान सर्चिंग करने गए तो उन्होंने खून के धब्बे से अनुमान लगाया कि करीब 5 से 6 नक्सलियों को गोली लगी है। फरार नक्सली इन्हें भी अपने साथ लेकर गए हैं। इसके साथ ही जवानों ने नक्सलियों का कैंप ध्वस्त कर दिया। मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news