Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh Assembly : राम विचार नेताम होंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर, 90 विधायकों को दिलाएंगे शपथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 19 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। लेकिन सत्र से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया। नेता रामविचार नेतान प्रदेश के 90 नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। अब इस बीच जल्द ही मंत्रिमंडल का भी विस्तार होने की भी चर्चा है। शीतकालीन सत्र के लिए अफसर भी तैयारियों में जुट गए हैं।

कौन हैं रामविचार नेताम

बता दें कि रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ के कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं। वो रामानुजगंज से छठवीं बार विधायक चुने गए हैं। इससे पहले वो राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। देखा जाए तो रामविचार नेताम प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं में से एक हैं। साथ ही वो सीएम पद की दौड़ में भी शामिल थे। रामविचार नेताम राष्ट्रीय स्तर पर भी बीजेपी के बड़े चेहरों में से एक हैं। उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश किया था। 1990 में पहली बार नेताम को विधायक चुना गया था।

मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द

छत्तीसगढ़ में सीएम, डिप्टी सीएम, विधानसभा अध्यक्ष के बाद अब मंत्री मंडल का विस्तार होना बाकी है। जिसके लिए नाम भी तय हो चुके हैं। हालांकि, इसपर अंतिम मुहर लगाकर घोषणा होना बाकी है। इस मंत्रिमंडल में सीएम, डिप्टी सीएम समेत कुल 13 मंत्री शामिल हो सकते हैं। बता दें कि इस मंत्री पद की दौड़ में बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, लता उसेंडी, अजय चंद्राकर, ओपी चौधरी, विक्रम उसेंडी, राम विचार नेताम, अमर अग्रवाल, रेणुका सिंह और गोमती साय सहित कई लोग शामिल हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news