Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh Opposition Leader: मल्लीकार्जुन खरगे तय करेंगे नेता प्रतिपक्ष का नाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक हो चुकी है लेकिन नेता प्रतिपक्ष का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, ऑब्जर्वर अजय माकन समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। इस बैठक के दौरान भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष के नाम का फैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथों सौपनें का प्रस्ताव रखा, जिसपर चरणदास महंत ने समर्थन किया है।

जल्द घोषित होगा पार्टी विपक्ष के नेता का नाम

दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक अजय माकन ने बुधवार को रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पार्टी के राज्य कार्यालय राजीव भवन में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में विधायक दल के नेता को चुनने का सारा अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को दे दिया है। अजय माकन ने बताया कि बैठक में प्रस्ताव के बाद उन्होंने पार्टी के प्रत्येक विधायक से अलग से बात की और उनका विचार जाना। उन्होंने ये भी बताया कि जल्द ही हम पूरी रिपोर्ट आलाकमान को सौंप देंगे। ये माना जा रहा है कि जल्द ही पार्टी विपक्ष के नेता के नाम का ऐलान करेगी।

विधानसभा चुनाव में हार पर मंथन

बता दें कि इस बार छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसे लेकर बुधवार को हुई बैठक में मंथन किया गया। ये बैठक करीब दो घंटे से ज्यादा देर चली। लेकिन कांग्रेस विधायक दल पर यहां कोई चर्चा नहीं हुई है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news