रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद अब निर्वाचन अधिकारी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली। इसके साथ ही उन्होंने कई निर्देश भी दिए।
निर्वाचन पदाधिकारी ने की बैठक
दरअसल, छत्तीसगढ़ की निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले ने एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों सहित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक की। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए 1 जनवरी 2024 के अनुरूप फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के दूसरे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण काम को समयबद्ध रूप से संचालित किए जाने का निर्देश दिया। इस बैठक के दौरान जिला कार्यालय दुर्ग के एनआईसी रूम में कलेक्टर औरवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा सहित जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मौजूद रहे।
8 फरवरी को होगा अंतिम प्रकाशन
इस बैठक में बताया गया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 6 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा। इसके बाद सभी मतदान केंद्रों में नियुक्त बूथ लेबल अधिकारी और अभिविहित अधिकारियों द्वारा 6 जनवरी 2023 शनिवार से 22 जनवरी 2024 सोमवार तक प्राप्त दावा-आपत्तियों को प्राप्त किया जाएगा। जबकि 2 फरवरी 2024 तक सभी दावा-आपत्ति का निराकरण कर 8 फरवरी 2024 गुरुवार को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा।