रायपुर। देश के तीनों राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद के लिए नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने हर बार की तरह इस बार भी सबको चौंकाते हुए ऐसे नामों के ऐलान किए जिनकी न तो किसी को उम्मीद थी और न ही सूत्रों के हवाले से किसी […]
रायपुर। देश के तीनों राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद के लिए नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने हर बार की तरह इस बार भी सबको चौंकाते हुए ऐसे नामों के ऐलान किए जिनकी न तो किसी को उम्मीद थी और न ही सूत्रों के हवाले से किसी को मुख्यमंत्री बनाए जाने का अंदेशा था। ऐसा में देखा जाए तो पार्टी ने उत्तर प्रदेश वाला फॉर्मूला तीनों ही राज्यों में अपनाया है। इस बार छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी ने मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान किया है।
दरअसल, इन सभी नामों के ऐलान के वक्त बीजेपी ने 2024 में होने वाले कास्ट फैक्टर का ध्यान रखा है। बीजेपी ने तीनों राज्यों में ओबीसी, ब्राह्मण और राजपूत के जातिगत समीकरण का ध्यान रखा है। इस बार भी तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री से लेकर स्पीकर तक जातिगत समीकरण का ध्यान रखा गया है। इस बार तीनों राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की बात करें तो-
छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री – सुखदेव साय – आदिवासी
डिप्टी सीएम – अरुण साव – ओबीसी
डिप्टी सीएम – विजय शर्मा – ब्राह्मण
स्पीकर – रमन सिंह- राजपूत
मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री – मोहन यादव – ओबीसी
डिप्टी सीएम –जगदीश देवड़ा – एससी
डिप्टी सीएम – राजेंद्र शुक्ला – ब्राह्मण
स्पीकर – नरेंद्र तोमर – राजपूत
राजस्थान
मुख्यमंत्री – भजन लाल शर्मा – ब्राह्मण
डिप्टी सीएम – दीया कुमारी – राजपूत
डिप्टी सीएम – प्रेमचंद्र बैरवा – दलित
स्पीकर – वासुदेव देवनानी – सिंधी