Friday, November 22, 2024

BJP MP Resigned: बीजेपी के 10 सांसदों का इस्तीफा, नियमानुसार छोड़ा पद

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है। इस दौरान बीते दिनों संपन्न हुए विधानसभा चुनाव जीतने वाले भाजपा के 10 सांसदों ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि भाजपा ने 21 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था जिसमें से 12 सांसदों की जीत हुई है। अब नियमानुसार उन्हे एक पद छोड़ना पड़ा है। इसी को देखते हुए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सांसदों ने ​इस्तीफा अपना दे दिया।

बीजेपी सांसदों का इस्तीफा

दरअसल, जानकारी के अनुसार राज्य विधानसभा चुनाव जीतने वाले सभी भाजपा सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। अब तक कुल 10 सांसद इस्तीफा दे चुके हैं। जिनमें दो अन्य सांसद बाबा बालकनाथ और रेणुका सिंह आज नहीं पहुंचे। बीजेपी सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सभापति से मुलाकात के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया गया।

इन सांसदों ने दिया इस्तीफा

बता दें कि राज्य विधानसभा चुनाव जीतने वाले सभी 10 भाजपा सांसदों ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। ये फैसला जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के बाद किया गया। जिसमें –

  • छत्तीसगढ़ से- अरुण साव और गोमती साय
  • मध्य प्रदेश से – प्रह्लाद सिंह पटेल, रीति पाठक, नरेंद्र सिंह तोमर, उदय प्रताप और राकेश सिंह
  • राजस्थान से – किरोड़ी लाल मीना, दीया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़
Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news