रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दोनों चरणों के मतदान 7 और 17 नवंबर को संपन्न हो चुके हैं। आज 1181 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है। ऐसे में अगर बात करें वीआईपी यानी हाई प्रोफाइल सीटों की तो […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दोनों चरणों के मतदान 7 और 17 नवंबर को संपन्न हो चुके हैं। आज 1181 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है। ऐसे में अगर बात करें वीआईपी यानी हाई प्रोफाइल सीटों की तो प्रदेश में कुल 43 सीटें वीआईपी सीटें मानी जा रही हैं। इन सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और जेसीसीजे के दिग्गज नेताओं के बीच मुकाबला देखा जा रहा था।
मतगणना का रुझान देखते हुए ये कहा जा रहा सकता है कि फैसला एग्जिट पोल के नतीजों से बिल्कुल उलट रहा। इस वक्त देखा जा रहा है कि 43 वीआईपी सीटों में से 36 बीजेपी, 6 कांग्रेस और 1 भाकपा वीआईपी नेता जीतते नजर आ रहे हैं। ये वीआईपी सीटें हैं-