Friday, November 22, 2024

CG Election : छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी, पीएम मोदी और सीएम बघेल ने की मतदाताओं से अपील

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दूसरे चरण की वोटिंग आज सुबह 8 बजे से ही चल रही है। बता दें कि पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। वहीं, आज बाकी 70 सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है। इस फेज में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव समेत कई बड़े मंत्री मतदान भी करेंगे।

जानें कितने पुरुष और कितनी महिलाएं

बता दें कि छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने जानकारी दी थी कि चुनाव के दूसरे चरण में 22 जिलों के 70 विधान सभा क्षेत्रों के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं केवल बिंद्रानवागढ़ विधानसभा एक क्षेत्र है जहां 7.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक वोटिंग किया जा सकेगा। फिलहाल बता दें कि इन सीटों पर 1,63,14,479 मतदाता हैं जिनमें 81,41,624 पुरुष और 81,72,171 महिलाएं हैं। इसके अलावा 684 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। वोटों की गणना 3 दिसंबर को की जाएगी।

सीएम ने की अपील

दरअसल, आज छत्तीसगढ़ में 90 में से शेष 70 निर्वाचन क्षेत्रों में दो चरण के चुनाव का दूसरे चरण का चुनाव जारी है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता से घरों से बाहर निकल कर मतदान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आज 70 सीटों के लिए वोटिंग होगी। आपका एक वोट युवाओं, किसानों, महिलाओं का भविष्य तय करेगा। इसलिए छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए वोट डालें।

पीएम मोदी की मतदाताओं से अपील

इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज (17 नवंबर 2023 को) दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है। इसलिए सभी मतदाताओं से निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news