Sunday, November 24, 2024

Chhattisgarh Elections 2023: आज हो रही है दूसरे चरण की वोटिंग, राज्य के VIP इन क्षेत्रों में करेंगे मतदान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। बता दें कि आज 90 सीटों में से 70 सीटों के लिए मतदान कराया जा रहा है। वहीं इस चरण में सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव समेत कई मंत्री मतदान कर रहे हैं।

आज मतदान करेंगे ये वीआईपी

दरअसल, सीएम बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग सांसद विजय बघेल, बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे का संबंध दुर्ग जिले से बताया जाता है। इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज सभी वीआईपी मतदान कर रहे हैं। इस दौरान बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ दुर्ग जिले के कुरूदडीह गांव में करीब 11:00 बजे से 12:00 के बीच वोट डालने आएंगे। इसके अलावा सीएम बघेल के खिलाफ पाटन विधानसभा से बीजेपी से चुनाव लड़ रहे दुर्ग सांसद विजय बघेल सेक्टर 5 के बीएसपी स्कूल में सुबह 8:00 बजे से 8:30 के बीच अपने परिवार के साथ वोटिंग कर चुके हैं।

इन नेताओं ने किया मतदान

वहीं इसके अलावा दुर्ग जिले में रहने वाले गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अपने परिवार के साथ फव्वारा गांव में सुबह 10:00 बजे से 11:00 के बीच वोट डालने जाएंगे। वहीं बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे दुर्ग जिले के गुरु नानक प्राथमिक शाला भवन में सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे के बीच अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं। वहीं बालोद जिला में रहने वाली महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया डोंडीलोहारा के बूथ क्रमांक 77 में सुबह 8:00 बजे मतदान करने पहुंची थी।

इन क्षेत्रों में वोटिंग करेंगे ये दिग्गज नेता

वहीं अगर बात करें अन्य बड़े नेताओं कि तो छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत सक्ति जिला के सारागांव बिसाहूदास महंत स्कूल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अंबिकापुर जिला के बाबूपारा में अपना वोट डालेंगे। वहीं मंत्री रविंद्र चौबे बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के महुआभाटा, मंत्री शिव कुमार डहरिया आरंग के वार्ड क्रमांक 13 नेताजी चौक, मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर के मतदान क्रमांक 195 रेस्ट हाउस पारा, मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ जिला के खरसिया नंदेली, मंत्री गुरु रुद्र कुमार रायपुर जिला के लोधी पारा और मंत्री जय सिंह अग्रवाल कोरबा जिले के रामसागर पारा गवर्नमेंट स्कूल में वोट डालेंगे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news