Friday, November 8, 2024

Chhattisgarh Election: राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर किया जमकर प्रहार, बोले – आम लोग असुरक्षित

रायपुर। 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ में प्रदेश के दोनो राजनीतिक पार्टी सहित तमाम पार्टियों के स्टार प्रचारकों के आने का दौर तेज हो गया है. PM मोदी, राहुल गांधी, गृहमंत्री अमित शाह, मल्लिकार्जुन खरगे के बाद शनिवार 11 नवंबर को सरगुजा संभाग के दो स्थानों पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आमसभा को संबोधित किया.

चुनावी सभा को किया संबोधित

उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो के लिए चुनावी सभा को सीतापुर विधानसभा में संबोधित किया। वहीं विधानसभा भरतपुर-सोनहत में उन्होंने प्रदेश की पहले नंबर की बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के लिए जनसभा को संबोधित भी किया है।

भाषण की शुरुआत “जय जोहार” से

सीतापुर में सरगुजा संभाग के सभा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करने के बाद भरतपुर-सोनहत विकासखंड के सलगंवा कला पहुंचे, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ी अभिवादन के तौर पर अपनी भाषण की शुरुआत “जय जोहार” से की. इसके साथ ही अपने शुरुआती भाषण में उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए पहले चरण की वोटिंग हुई है. वहा की सर्वे यह बता रहा है कि बीजेपी को दो तिहाई उन 20 सीटों में सीट मिल रही है. रक्षा मंत्री ने इस दावे के बाद कहा आपने अपनी उम्मीदावर केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह का भाषण मेरे पहले सुना. इस कड़ी में उन्होंने कहा कि वह बोलती हैं और भारत की संसद मे इससे भी अच्छा से बोलती हैं. आपको उनको भरतपुर-सोनहत विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया. तो ऐसे में एक बार में ही उन्होंने हामी भर दी.

कांग्रेस सरकार में आम लोग असुरक्षित

अपने करीब बीस मिनट के भाषण में राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ का निर्माण पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी ने इसलिए किया था क्योंकि आदिवासी इलाके का उस दौरान विकास हो सके और वहां से गरीबी दूर हो सके लेकिन कांग्रेस की यह सरकार पिछले पांच साल में अपनी कसौटी पर खरा नहीं उतरी. प्रदेश की कानून व्यवस्था अधिक खराब हो गई. प्रदेश में जगह-जगह मर्डर, लूट, रेप के साथ नशे का बिज़नेस और मानव तस्करी आसमान छू रही है। रक्षा मंत्री ने इसके बाद अपने भाषण में जनता से कहा कि आप लोग रेणुका सिंह को जरूर जिताए. बीजेपी की सरकार प्रदेश में फिर बनाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता में आगई तो हम ऐसा माहौल बना देंगे कि कोई हमारी मां-बहनों पर गलती से भी उंगली नहीं उठा सकेगा.

सट्टा पर किया शिकायत

राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ में हुए महादेव एप सट्टा कांड की जिक्र करते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में यह राज्य सट्टा का गढ़ बन गया है. सट्टे का आरोप यहां के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर लगने लगा है. भगवान राम का उदाहरण देते हुए सट्टा मामले में राजनाथ सिंह ने कहा कि एक नागरिक ने भगवान राम के राज्य में उन पर उंगली उठा दी थी. तो उन्होंने अपना सिंहासन छोड़ दिया था लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री इतना होने के बाद भी अपनी कुर्सी नहीं छोड़े। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो इस मामले की जांच होगी।

घोषणा पत्र का किया बखान

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जारी बीजेपी के घोषणापत्र से राजनाथ सिंह ने मौजूद लोगों की नब्ज टटोलने की प्रयत्न की. शादीशुदा महिलाओं को 12 हजार रूपए प्रति साल महतारी वंदन योजना में मिलेगा, और बोनस के साथ तेंदूपत्ता संग्रहण दर 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार से जोड़ने वाली 6 लाख युवाओं के लिए घोषणा का बखान भी किया. इसके साथ ही उन्होंने साथ ही घरेलू सिलेंडर 500 रूपए में देने की बात कही। 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण की मतदान होगी और परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news