रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर आज 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग के मद्देनज़र प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। नक्सलियों को देखते हुए ही इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने वोटिंग के लिए अलग-अलग समय तय किया है। बता दें कि वोटिंग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से अपील की है।
मतदान करने कि अपील
अमित शाह ने एक्स पर लिखा है कि छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश से भ्रष्टाचार और घोटालों के शासन को समाप्त कर जनजातीय समाज, किसानों, गरीबों और युवाओं के परहित के लिए समर्पित सरकार चुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें। अमित शाह ने आगे लिखा है कि आपका एक कीमती वोट छत्तीसगढ़ में सुनहरे भविष्य का निर्माण करेगा।
राज्य में बनाए गए हैं 5304 पोलिंग बूथ
बता दें कि छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग के लिए कुल 223 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। पहले चरण में कुल 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मत अधिकार का प्रयोग करेंगे। बता दें कि आज 20 सीटों पर पहले चरण के चुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए राज्य में कुल 5304 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
17 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग
आज छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कि 10 सीटों पर 7 बजे से मतदान शुरु हो चुका है, यह शाम 3 बजे तक चलेगा। वहीं 10 सीटों पर 8 बजे से शुरू हुआ है। आज राज्य कि 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं साथ ही बाकी की 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इस चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को घोषित होगा।