Friday, November 8, 2024

छत्तीसगढ़: 8 और 9 अप्रैल को 21 ट्रेनें रहेगी कैंसिल, जानिए पूरी डिटेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य से गुजरने वाली ट्रेनों को फिर से रद्द किया गया है. बता दें कि 21 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. यह फैसला दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल द्वारा लिया गया है. खेमाशुलि रेलवे स्टेशन में चल रहे रेल रोको आंदोलन के चलते 21 ट्रेनों को निरस्त किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे बोर्ड द्वारा आदेश जारी किया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश से गुजरने वाली 21 गाड़ियां 8 और 9 अप्रैल को कैंसिल रहेगी. वहीं शुक्रवार को यानी 7 अप्रैल को भी 5 गाड़ियां रद्द थी. इसके अलावा 2 गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तित की गई थी।

08 अप्रैल को कैंसिल रहने वाली गाडियां

1- कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

2.- सांतरागाछी से चलने वाली 12152 सांतरागाछी-कुर्ला एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

3.-पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

4- हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

5.-हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

6-हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

7-अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

8- उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

09 अप्रैल को कैंसिल रहने वाली गाडियां

1- पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

2- हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

3- हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

4 -हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

5 – कुर्ला से चलने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

6 – सीएसएमटी से चलने वाली 12261 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

7 -सीएसएमटी से चलने वाली 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

8 – सीएसएमटी से चलने वाली 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

9- सीएसएमटी से चलने वाली 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

10- एलटीटी से चलने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

11-शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

12- राजेंद्रनगर से चलने वाली 22844 राजेंद्रनगर-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

13- अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news