Sunday, November 24, 2024

Chhattisgarh: राजनांदगांव में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से है परेशान

रायपुर। राजनांदगांव में विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने BJP नेता रमन सिंह के नामांकन से पहले जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान गृह मंत्री ने सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।

जनसभा को किया संबोधन

विधानसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने राजनांदगांव में एक सभा को संबोधित किया है. जन सभा के दौरान अमित शाह ने राज्य की कांग्रेस सरकार और सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग कराकर मार दिया। भाजपा ने तय किया है कि हम भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे और प्रतीक के तौर पर हमने उनके पिताजी श्री ईश्वर साहू को चुनाव के मैदान में उतारा है।

‘ जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से परेशान है’

इतना ही नहींं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को याद कराने आया हूं कि इस राज्य का निर्माण हमारे प्रिय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेसी शासन के दौरान पुराना मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य की श्रेणी में आते थे। लेकिन जब यहां डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी, तो 15 वर्ष में इस बीमारू राज्य को विकसित करने का काम किया गया। अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से परेशान है और भाजपा को लाने का मन बना चुकी है।

गृह मंत्री ने सीएम बघेल पर साधा निशाना

वहीं बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के नामांकन से पहले आयोजित सभा में शाह ने कहा कि आने वाला चुनाव केवल सरकार बनाने या विधायक चुनने का नहीं बल्कि मोदी जी के नेतृत्व में स्वर्णिम भविष्य वाला छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है। वहीं अमित शाह ने सीएम बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बनाया हुआ है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं का पैसा, दलित युवाओं का पैसा और पिछड़े वर्ग के युवा भाई-बहनों के अधिकार का पैसा कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में ही जाता है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news