रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा सोमवार को हो गई है। तारीख घोषणा के साथ राज्य में भाजपा द्वारा उम्मीदवारों को भी टिकट देने की ख़बर सामने आ गई है। आपको बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी ने दो पूर्व अधिकारीयों को चुनावी मैदान में उतारा हैं। पूर्व IAS अधिकारी ओपी […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा सोमवार को हो गई है। तारीख घोषणा के साथ राज्य में भाजपा द्वारा उम्मीदवारों को भी टिकट देने की ख़बर सामने आ गई है। आपको बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी ने दो पूर्व अधिकारीयों को चुनावी मैदान में उतारा हैं। पूर्व IAS अधिकारी ओपी चोधरी को मौका देते हुए रायगढ़ क्षेत्र से टिकट दी हैं , वहीं पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम को केशकाल विधानसभा क्षेत्र से मौका दिया हैं। आपको बता दें कि बीजेपी ने अब तक कुल 85 प्रत्याशियों की सूची जारी की हैं। इस लिस्ट में दो पूर्व IAS अधिकारी को भी चुनावी मैदान में उतारा गया हैं।
बताया जा रहा है कि ओपी चौधरी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नजदीकी हैं , तो टेकाम केशकाल को नए चेहरे के रूप में मैदान में उतारा गया हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि केशकाल सीट से कांग्रेस को निराशा का सामना भी करना पड़ सकता हैं। फ़िलहाल रिजल्ट आने के बाद ही बताया जाएगा कि केशकाल सीट पर किसका झंडा फहराएगा।
आपको बता दें कि ओपी चौधरी रायगढ़ जिले के खरसिया निवासी हैं। महज 22 वर्ष की उम्र में IAS बने थे। हालांकि वे रायपुर में जिला अधिकारी के तौर पर तैनात भी रह चुके हैं। खास बात यह है कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली। बता दें कि इस चुनाव से पहले भी उनको 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के तरफ से टिकट दिया गया था। लेकिन उस समय उनको हार का सामना करना पड़ा। वहीं बीजेपी ने दोबारा ओपी चौधरी पर विश्वास करते हुए फिर से इस चुनाव में टिकट दिया हैं लेकिन हार और जीत का परिणाम तो 3 दिसंबर को ही बताया जाएगा।
भाजपा ने एक और पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम को चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर टिकट दिया हैं. आपको बता दें कि भाजपा ने नए चेहरे को इस चुनावी मैदान में उतरने की कोशिश की हैं। अब रही बात रिजल्ट की तो परिणाम मतगणना होने के बाद सामने आएगा। टोकाम केशकाल के रहने वाले हैं। उन्होंने 2008 में IAS की ट्रेनिंग कम्पलीट की थी. वहीं उन्होंने इस साल नौकरी छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए।
बताया जा रहा हैं कि टेकाम की राजनीति में अच्छी पकड़ हैं। इसको देखते हुए भाजपा ने उनको केशकाल से टिकट दिया गया। वहीं बताया जा रहा है कि केशकाल सीट पर नीलकंठ की अच्छी पकड़ हैं। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस क्षेत्र में कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं फिलहाल इस संबंध में फैसला 3 दिसंबर को ही होगा।