Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • छत्तीसगढ़ः कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू, कई दिग्गज नेता हुए शामिल

छत्तीसगढ़ः कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू, कई दिग्गज नेता हुए शामिल

रायपुर। कुछ ही महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर अभी से ही सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. बीजेपी और कांग्रेस प्रदेश में सभा आयोजित कर वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं. आज देर शाम प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की […]

Advertisement
Chhattisgarh: Congress Screening Committee meeting begins, many senior leaders participate
  • October 1, 2023 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। कुछ ही महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर अभी से ही सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. बीजेपी और कांग्रेस प्रदेश में सभा आयोजित कर वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं. आज देर शाम प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की जा रही है. बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।

उम्मीदवारों के चयन पर होगी चर्चा

आगामी चुनाव को देखते हुए सत्ताधारी कांग्रेस भी फिर से सत्ता में आने के लिए पार्टी के नेताओं के साथ लगातार बैठक कर रही है. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा रायपुर पहुंच चुके हैं. इसमें उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की जाएगी। वहीं आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनावी रणनीति भी तैयार की जाएगी। बैठक में कमेटी के सदस्य नीटा डिसूजा, सदाशय नेट्टा, हनुमंथैया, प्रदेश केसीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, मंत्री ताम्रध्वज साहू, डा. शिवकुमार डहरिया के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता हिस्सा ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस अपने 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों के चयन को लेकर मंथन करेगी।


Advertisement