Sunday, November 24, 2024

Chhattisgarh: भाजपा की पहली लिस्ट पर RSS नाराज, लेकिन दूसरी सूची होगी बेहद खास

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाला हैं. इसे लेकर अभी से ही केंद्रीय मंत्री और राजनीतिक दलों के नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ चर्चा की. रायपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में गुरुवार दोपहर 2 बजे से लेकर रात 9 बजे तक करीब सात घंटे तक बैठक चली. इस दौरान प्रत्याशियों के चयन से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ की आगामी यात्राओं तक पर चर्चा की गई।

पहली सूची के कुछ नामों पर आपत्ति

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बीजेपी की बैठक में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट के संबंध में भी विस्तार रूप से विचार-विमर्श की गई. खबर यह भी है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) को भाजपा की पहली सूची के कुछ नामों पर आपत्ति थी, हालांकि अब दूसरी लिस्ट के लिए आरएसएस की ओर से विस्तृत विचार करने के लिए प्रत्याशियों के नाम भी सौंपे गए है. रिपोर्ट के मुताबिक रायपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बैठक में उम्मीदवारों के चयन को लेकर अलग-अलग कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इस दौरान बीजेपी के महासचिव बीएल संतोष, पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह-प्रभारी नितिन नबीन, राज्य इकाई प्रमुख अरुण साव, विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल और पूर्व सीएम रमन सिंह समेत पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।

पीएम की रैली के बाद जारी होगी दूसरी लिस्ट

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को राजस्थान के जयपुर से विशेष विमान से रायपुर पहुंचे। दोनों दिग्गज नेता सीधे पार्टी के राज्य मुख्यालय गए जहां दोपहर करीब दो बजे बैठक शुरू हुई. बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में 40 से अधिक नाम होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि सभी नाम गुरुवार की बैठक में तय हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय दिल्ली में एक अक्टूबर यानी रविवार को सीईसी (CEC) की बैठक के दौरान नामों पर अंतिम मुहर लगेगी. ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि तीन अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी की रैली के बाद पार्टी की दूसरी लिस्ट की घोषणा की जाएगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news