रायपुर। कुछ ही महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर अभी से बीजेपी और सत्ताधारी कांग्रेस चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. बता दें, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने लोकसभावार, विधानसभा और जिलावार प्रभारियों की नियुक्ति की है।
33 जिलों के लिए 40 प्रभारियों की नियुक्ति
छत्तीसगढ़ कांग्रेस आगामी चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आ गई है. प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्र के लिए 90 प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. जबकि 33 जिलों के लिए 40 प्रभारी बनाए गए हैं. वहीं विधानसभा के लिए 22 और लोकसभा के लिए 11 प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. प्रतिमा चंद्राकर और दीपक दुबे को रायपुर लोकसभा प्रभारी बनाया गया है. जबकि गिरीश देवांगन और यशवर्धन राव को दुर्ग लोकसभा प्रभारी बनाया गया है. सीमा वर्मा और कन्हैया अग्रवाल को बिलापुर लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है. फुलकेरिया भगत और जेपी श्रीवास्तव को सरगुजा लोकसभा प्रभारी बनाया गया है।