रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डेंगू मामलों में वृद्धि को लेकर दो गुटों में झड़प हुई. कलेक्टर से मिलने के लिए 50 से अधिक लोग एक साथ जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि सभी लोग राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता थे. इसी दौरान जिले में बढ़ते डेंगू मामले को लेकर बहस हो गई. इसके बाद कलेक्टर ऑफिस के बाहर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी और हंगामा किया।
कलेक्टर से मिलने गए थे कार्यकर्ता
CSP रायगढ़ अभिनव उपाध्याय ने बताया कि “हमें सूचना मिली थी कि 50-60 लोग अपनी मांगों को लेकर कलेक्टोरेट के बाहर बैठे हुए हैं। ये लोग कलेक्टर से मिलना चाह रहे थे. उन्हें बारी-बारी से मिलवाया गया. वे डेंगू के बढ़ते केस को लेकर प्रशासन की तैयारी का जायजा लेने और अपने सुझाव लेकर आए थे। इन लोगों के बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी जिस कारण झड़प हुई. कुछ देर बाद उन्हें शांतिपूर्वक यहां से भेज दिया गया।