Sunday, November 24, 2024

छत्तीसगढ़ : अगले तीन दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत, मानसून हुआ सक्रिय

रायपुर : आज से प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग नें राज्य में आज से मानसूनी गतिविधियां शुरू होने का अलर्ट जारी किया है. वहीं रायगढ़ और जशपुर जिले यलो अलर्ट पर है.

घटेगा तापमान

बीते 4 दिनों से बारिश नहीं हो रही है जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को राजधानी रायपुर में सुबह से शाम तक तेज धूप थी, जिससे यहां का तापमान 34 डिग्री से अधिक था साथ ही यहां उमस भी रही।

किस जिले का कितना तापमान

प्रदेश में बीते मंगलवार को ज्यादातर जिलों में तेज धूप के कारण गर्मी रही. सबसे अधिक तापमान रायपुर का दर्ज हुआ उसके बाद जगदलपुर में 33.8, पेण्ड्रारोड में 32.8 डिग्री, बिलासपुर और राजनांदगांव में 33.5 डिग्री, दुर्ग में 33.2 डिग्री और अंबिकापुर में 31 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

इन जिलों में बारिश हो सकती है

गरियाबंद, बीजापुर, कबीरधाम, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेण्ड्रा, बिलासपुर, दुर्ग, मुंगेली, कोंडागांव, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, महासमुंद.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news