रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बीजापुर पहुंचने वाले हैं. इस दौरान यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। सभा को संंबोधित करते समय मुख्यमंत्री भूपेश जिला वासियों को करोड़ों की सौगात देंगे। जिनमें सेंट्रल लाइब्रेरी, गारमेंट फैक्टरी और लोहाडोंगरी के कार्यो सहित अलग- अगल कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे।
110 कार्यो का भूमिपूजन करेंगे सीएम
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बीजापुर के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम 123 करोड़ 15 लाख 83 हजार रुपये की लागत से निर्मित 99 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. जबकि 334 करोड़ 42 लाख 61 हजार की लागत वाले 110 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
कार्यक्रम में होगा विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन
जानकारी के मुताबिक बीजापुर में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें बीजापुर जिला के लोगों बड़ी संख्या में शामिल होंगे। सीएम के कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद होंगे।