रायपुर। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक दल अभी से ही एक्टिव हो गए हैं. सभी नेता-कार्यकर्ता वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं. इसी बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (JCCJ) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने आज रविवार को रायपुर में घोषणा पत्र को स्टांप पेपर पर जारी किया है. जारी पत्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 10 बिंदुओं पर घोषणा किया है।
20 साल से चल रहा डी-कंपनी का राज
इस दौरान अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ बने 23 साल हो गए हैं. जैसे-जैसे छत्तीसगढ़ की उम्र बढ़ रही है, उससे दुगुनी रफ्तार से लूट भी बढ़ रही है. प्रदेश में पिछले 20 साल से D-कंपनी का राज चल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि D-से डॉक्टर और डी से दाऊ। जैसे राजन और दाऊद हैं ठीक उसी प्रकार रमन और दाऊ है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और भाजपा ने छत्तीसगढ़ को बारी- बारी से लूटा है. ये दोनों पार्टी एक तू लूट, एक मैं लूट का सिलसिला प्रदेश में चल रहा है. लेकिन अब दोनों को जेल जाने से छूट।
एटीएम समझकर लूटा – अमित जोगी
अमित जोगी ने कहा कि एक ने छत्तीसगढ़ को पेसीएम (PayCM) बनकर लूटा तो दूसरे ने एटीएम (ATM) समझकर लूटा है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही भूपेश हैं जो कांग्रेस की सरकार बनते ही रमन को जेल भेजने वाले थे. लेकिन इसके बीजेपी ने ईडी को मुख्यमंत्री आवास तक ले आई।
JCCJ के घोषणा पत्र के 10 वादें
- अनुसूचित जाति-जनजाति, अतिपिछड़ा एवं आर्थिक रूप से कमजोर अन्य सभी वर्गों के परिवारों को 5 लाख रुपए। बेटी के जन्म होने पर 1 लाख रुपए।
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 3000 रुपए। वृद्धजनों को 4500 रुपए पेंशन।
- 8 वर्षों से कार्यरत अनियमित कर्मचारियों का नियमतिकरण, सरकारी, निजी संस्थानों में स्थानीय युवाओं को 95% आरक्षण।
- 15 वर्ष से काबिज वालों को पट्टा। कच्चे मकान वालों को 2 बेडरूम “जोगी आवास” ।
- सालाना 10 लाख रु से कम आय वाले स्वरोजगार और व्यवसाय को राज्य के सभी टैक्स से छूट।
- सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं सभी का कैशलेस मुफ्त इलाज।
- छात्र-छात्राओं को देश-विदेश में उच्च शिक्षा हेतु 100% अनुदान।
- दारू की जगह दूध की दुकानें खुलेंगी। राज्य में दुग्ध क्रांति लायी जाएगी।
- छत्तीसगढ़ के सभी परमपूज्य संतों और महारत्नों के धाम का
विश्व स्तरीय विकास। - धान का समर्थन मूल्य 4000 रुपए प्रति क्विंटल। प्रति वर्ष, प्रति एकड़ 10 हजार रुपए सहायता। बिजली फ्री।