रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीने बाकी हैं. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. सभी लोग मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ के जशपुर दौरे पर पहुंचे है. इस दौरान आयोजित ‘परिवर्तन यात्रा’ कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यहां पिछले 5 साल में कोई काम नहीं किया, बल्कि भूपेश सरकार ने लोगों से छल किया है, यहां के लोगों को केवल गुमराह किया है।
कांग्रेस सरकार में किसी को कुछ नहीं मिला- जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘परिवर्तन यात्रा’ को संबोधित करते कहा कि यहां के माताओं को न तो 500 रुपए प्रतिमाह मिले, न ही गरीब माताओं को मुफ्त गैस सिलेंडर मिले, न ही भूमिहीन जनजातीय भाईयों को जमीन मिली। उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि भूपेश बघेल के हाथी के दांत खाने के और दिखाने के लिए हैं। खाने के लिए इन्होंने भ्रष्टाचार और दिखाने के लिए माताओं को प्रतिमाह 500 रुपए दूंगा और बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दूंगा। लेकिन पिछले 5 साल में प्रदेश में किसी भी युवा, महिला, गरीब को भी कुछ नहीं मिला। इस तरह से कांग्रेस की भूपेश बघेल ने यहां सरकार चलाई है।