रायपुर। इस साल के अंत विधानसभा में चुनाव होने हैं. छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. इनमें से एक प्रतापपुर विधानसभा सीट है. जो कि सरगुजा संभाग के अंतर्गत आता है. यह सूरजपुर जिले का हिस्सा है, जो उत्तर इलाके में पड़ता है. अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।
प्रतापपुर सीट पर है कांग्रेस का कब्जा
छत्तीसगढ़ का प्रतापपुर विधानसभा सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. बता दें, यहां के विधायक प्रेम साय सिंह टेकाम है. साल 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार प्रेम साय सिंह टेकाम ने 90148 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की थी. साय ने अपने प्रतिद्वंदी को 44105 मतों के अंतर से हराया था. जबकि बीजेपी के उम्मीदवार रामसेवक पैकरा को 46043 वोट मिले थे. वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार आशा देवी पोया को 17341 मत मिले थे. इसके अलावा नोटा के खाते में 5741 वोट गए थे. अगर यहां की वोटरों की बात करे तो कुल 207788 मतदाता हैं. साल 2018 चुनाव में 174379 टोटल मत पड़े थे।
साल 2013 में था बीजेपी का कब्जा
अगर साल 2013 के विधानसभा चुनाव की बात करे तो इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामसेवक पैकरा ने 66550 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 8143 मतों के अंतर से हराया था. जबकि दूसरा स्थान 58407 वोटों के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकम को मिला. तीसरा स्थान 6380 वोटों के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार आशा देवी पोया का रहा. जबकि नोटा के खाते में 5814 वोट पड़े। साल 2013 में इस विधानसभा सीट में वोटरों की कुल संख्या 190366 थी।
कई दिग्गज नेता के साथ कर रहे हैं दौरा
अब यह देखना बेहद दिलचप्स होगा कि इस बार विधानसभा चुनाव में प्रतापपुर सीट पर किसका कब्जा होता है. क्योंकि कांग्रेस के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक प्रेम साय सिंह टेकाम चुनावी क्षेत्र का लगातार पार्टी के दिग्गज नेता के साथ दौरा कर रहे हैं. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार शकुंतला पोर्ते भी अपने क्षेत्र में जलवा कायम रखने में लगी हुई हैं. बीजेपी दिग्गज नेता व केंदीय मंत्री के साथ शकुंतला पोर्ते चुनावी मैदान का दौरा करते नजर आ रहे हैं।