Friday, November 8, 2024

Chhattisgarh: रायगढ़ में PM मोदी ने किया चंद्रयान का जिक्र

रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के रायगढ़ दौरे पर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने रायगढ़ में जनसभा को संबोधित करने के दौरान इसरो द्वारा भेजे गए चंद्रयान-3 का भी जिक्र किया।

भारत का चंद्रयान सबसे बढ़िया – पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि मेरा महान देश भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा, जहां कोई देश नहीं पहुंच सका. पीएम मोदी आगे बोले यहां के लोग कहते हैं कि छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया, लेकिन चंद्रयान-3 के सफल होने के बाद अब लोग कह रहे हैं कि भारत का चंद्रयान सबसे बढ़िया। साथ ही उन्होंने कहा कि सफल G-20 140 भारत के लोगों की मेहनत का रिजल्ट है. पीएम बोले कि छोटे-छोटे देशों की आवाज वैश्विक मंच पर नहीं पहुंच पाती थी, उनको पहली बार G-20 में इतनी बड़ी भागीदारी मिली. जनसभा के दौरान पीएम अफ्रीकी यूनियन की भी चर्चा कर रहे थे. जिसे भारत के प्रयासों के बाद G-20 का 21वां सदस्य बनाया गया है।

लोगों को जागरूक करना ही हमारी आस्था- PM

पीएम मोदी रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करने के दौरान विपक्ष के नए गठबंठन I.N.D.I.A. पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने यहां उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर भी जमकर पलवार किया। उन्होंने कहा कि ये छत्तीसगढ़ की ये भूमि भगवान पुरोषोत्तम श्रीराम का ननिहाल (नानी का घर) है. माता कौशल्या का भव्य मंदिर भी छत्तीसगढ़ में ही है. पीएम ने आगे कहा कि हमारी आस्था, देश के खिलाफ जो साजिश हो रही है उसके प्रति यहां के लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि जिनकों आप सभी ने 9 साल से केंद्र की सत्ता से बाहर रखा है. वे लोग अब आपसे इतनी नफरत से भर गए हैं कि उन्होंने आपकी पहचान, संस्कृति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news