Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh: बलरामपुर में आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत, 7 झुलसे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आज देर शाम गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई. इस दौरान जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसर गांव में दो स्थानों पर बिजली गिरने की खबर सामने आई हैं. बेलसर में खेत में काम कर रहे छह लोगों पर बिजली गिरी. जिनमे 4 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वाले 4 लोगों में से तीन लोग एक ही परिवार सदस्य थे. वहीं, एक दूसरी घटना में खेत में काम कर रहे पांच ग्रामीणों पर भी बिजली गिरी और वे सभी गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

आसपास के इलाकों में मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बुधवार शाम को अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से चार ग्रामीणों की मौत हो गयी. जबकि सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. इस घटना से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. सभी को शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद चार ग्रामीणों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में मनशु पुत्र फादू (उम्र करीब 33 साल), कुंती पत्नी मनशु, प्रितम पुत्र मनशु निवासी ग्राम पहरी, शंकरगढ़, विपिन कुजूर पुत्र ढेमा राम (उम्र करीब 35 साल) निवासी ग्राम बेलसर शामिल हैं।

बिजली गिरने से झुलसे लोग

बिजली गिरने से झुलसे ग्रामीणों में प्रतिमा (30) पत्नी विपिन कुजूर निवासी बेलसर, मुनिया (35) पत्नी जामकरन निवासी बेलसर, सम्मी (42) पत्नी धनसाय, मल्ली (36) पत्नी रंगु नगेशिया, प्रियंका (24) पत्नी सुखदेव नगेशिया, अंजना (3) पुत्री सुखदेव, संदीप (10) पुत्र सुखदेव नगेशिया निवासी बांसडीह थाना शंकरगढ़ शामिल हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news