रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव काफी नजदीक हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने विधानसभा प्रत्याशी घोषित कर रही हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 90 सीटों में से 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं, आज आप प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने सभी 10 प्रत्याशियों के साथ बैठक की और चुनावी रणनीति की रूपरेखा तैयार करते हुए चुनाव में विजयी होने का मंत्र दिया. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा की चुनाव के समय कांग्रेस और भाजपा दोनों घोषणा पत्र जनता के सामने लाते हैं काम नहीं करते. जनता ने देख लिया दोनों पार्टियों को अब इस बार जनता समझ चुकी है स्वच्छ राजनीति के लिए अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनायेंगे.