Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Chhattisgarh: कौशिक ने कांग्रेस पर किया पलटवार, कहा- असफल रही भूपेश सरकार

Chhattisgarh: कौशिक ने कांग्रेस पर किया पलटवार, कहा- असफल रही भूपेश सरकार

रायपुर। कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि चुनाव आ रहा है तो छतीसगढ़ महतारी की याद आ रही है. वहीं अब कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक ने जमकर पलटवार किया है. धरमलाल कौशिक ने कहा कि 50 साल तक केंद्र में औऱ राज्य में कांग्रेस की सरकार […]

Advertisement
Chhattisgarh: Kaushik hit back at Congress, said- Bhupesh government failed
  • September 11, 2023 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि चुनाव आ रहा है तो छतीसगढ़ महतारी की याद आ रही है. वहीं अब कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक ने जमकर पलटवार किया है. धरमलाल कौशिक ने कहा कि 50 साल तक केंद्र में औऱ राज्य में कांग्रेस की सरकार थी. तब छत्तीसगढ़ की याद नहीं आई. उनके नेता नहीं चाहते थे छत्तीसगढ़ राज्य बने. अटल बिहारी की देन है, छत्तीसगढ़ राज्य बना. डॉ रमन ने छत्तीसगढ़ को संजोया. महतारी की मूर्ति बनाकर सोचते हैं कि छत्तीसगढ़ का विकास किया. इनकी सरकार ने किस दिशा में क्या किया, जिसे वैश्विक स्तर पर बताया जा सके।

कांग्रेस सरकार असफल रही- धरमलाल

वहीं कांग्रेस के एक और बयान बस्तर को अजयाब घर बना दिए हैं. इस पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को नमक चना तक सीमित रखा. कांग्रेस के जमाने में आदिवासियों को चिरौंजी के बदले में नमक देते थे. आदिवासियों का शोषण करते थे. आज सरकार आदिवासियों के लिए क्या किया, कितना हुआ ये बताने के कगार पर नहीं है. आगे धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमनें सरगुजा बस्तर प्राधिकरण का गठन किया. जनजाति अनुसूचित जनजाति को पम्प का कनेक्शन देते थे. 55 हजार कनेक्शन का काम आज पेंडिंग है. 1 लाख से अधिक कनेक्शन बचा है. ये सरकार असफल रही है.

कांग्रेस के लोग जेल में बंद हैं- बीजेपी

वहीं कांग्रेस ने कहा था कि बीजेपी का आरोप पत्र झूठ का पुलिंदा हैं. इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक ने कहा कि हां बिल्कुल ठीक कहा झूठ का पुलिंदा हैं. कांग्रेस के लोग जेल में बंद हैं. कोई उनकी सुध लेने भी नहीं जा रहा. 5 हजार रुपये में जो रेत मिलता था, आज 35 हजार में मिल रहा. स्टील, सीमेंट के रेट बढ़े हैं. चुनाव नजदीक है तो रेट बढ़ते हैं. विधानसभा में जांच, घोषणा हो चुकी है. प्रश्न लगाने के बाद अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. इनके लोगों को जमानत क्यों नहीं मिलती और झूठ का पुलिंदा कहते हैं।


Advertisement