रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बता दें, पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब से भरी एक पिकअप गाड़ी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। 77 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बता दें, पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब से भरी एक पिकअप गाड़ी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 77 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 4 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. यह अवैध शराब मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई गई थी. वहीं पूछताछ में आरोपी विकास ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर चार दिन पहले यानी 5 सितंबर को मध्यप्रदेश से शराब लाया है. उन्होंने बताया कि पिकअप गाड़ी से 77 पेटी इंग्लिश शराब लेकर आया था, जो कि 700 से अधिक लीटर अवैध शराब बताया जा रहा है।
इस मामले में जिला के रामानुजनगर पुलिस ने आरोपी विकास जायसवाल सहित राजनारायण जायसवाल और उसके बेटे गणेश जायसवाल निवासी लखनपुर एवं गौरव जायसवाल निवासी खमरिया के खिलाफ धारा 34 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज के आधार पर पुलिस ने आरोपी विकास जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो दिन पहले ही एक आरोपी नारायण जायसवाल को लखनपुर पुलिस ने नारकोटिक एक्ट के तहत जेल भेजा है, इसके अलावा अन्य दो आरोपी अभी भी फरार हैं।