रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अगर आप भी ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो अभी से सावधान हो जाइए। अब इस रूट पर गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल रहेंगी।
ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और अपग्रेडेशन का काम
रेलवे के मुताबिक एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनें कैंसिल होने जा रही हैं. बता दें, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर- दुर्ग सेक्शन में कुम्हारी और भिलाई के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और कई अपग्रेडेशन कामों के चलते 24 घंटे इंटरलोकिंग का काम किया जाएगा। यही कारणों से रायपुर से गुजरने वाली 13 ट्रेनों को रद्द किया गया हैं।
नॉन इंटरलॉकिंग का किया जाएगा काम
रेलवे के तरफ से जारी सूचना के मुताबिक अधोसंरचना विकास के लिए काम किया जा रहा है. 8 सितंबर को सुबह 9 बजे से लेकर 9 सितंबर सुबह 9 बजे तक इस रूट से गुजरने वाली 13 ट्रेनें रद्द रहेंगी। 24 घंटे नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इसलिए दो दिन तक कैंसिल रहेंगी। इससे ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
ये ट्रेनें रहेंगी केंसिल
रायपुर से गुजरने वाली 08267 रायपुर–इतवारी पैसेंजर स्पेशल 8 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 8 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 8 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
रायपुर से चलने वाली 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 8 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 8 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 8 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 8 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
इतवारी से गुजरने वाली 08268 इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 9 सितंबर को कैंसिल रहेगी।