Friday, November 8, 2024

Chhattisgarh : IPS अजय यादव ने संभाला बिलासपुर IG का पदभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी (IPS) अजय यादव ने बुधवार को बिलासपुर रेंज के आईजी (IG) का पदभार ग्रहण कर लिया है. नए आईजी (IG) के पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. बता दें, वे साल 2004 बैंच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. जिन्होंने प्रदेश के कई जिले में पुलिस अधीक्षक (SP) का कमान संभाली है। 

एसपी ने किया भव्य स्वागत

जानकारी के मुताबिक अजय कुमार यादव बिलासपुर में भी एसपी रहकर काफी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा चुके है. जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बुधवार को उनका स्वागत किया। आईपीएस (IPS) अजय यादव ने मीडिया कर्मी से बातचीत करने के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिसिंग अन्य राज्यों से काफी अच्छा रहा है।

अच्छे ढंग से काम करने का रहेगा प्रयास- यादव

आईपीएस अधिकारी अजय यादव ने बताया कि विभाग द्वारा उन्हें बिलासपुर आईजी (IG) की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बिलासपुर की टीम के साथ समन्वय बनाकर काफी अच्छे ढंग से काम करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि बिलासपुर का इतिहास देखा जाए बिलासपुर पुलिस का काम काफी बेहतर रहा है और निजात अभियान बहुत अच्छा है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news